2023 Cricket World Cup की होने वाली है शुरूआत, Final League 2 series पार कर पहुंचेंगी टीम
क्रिकेट को लेकर देश में किस तरह का उत्साह होता है ये किसी से छिपा नहीं है। साल 2023 में होने वाले ICC Men’s Cricket World Cup को लेकर भी लोग काफी उत्साहित हैं। लीग 2 में एक के बाद एक होने वाले ट्राई सीरीज की शुरूआत के बाद अब वर्ल्ड कप की भी तैयारी होने वाली है। नाम्बिया और स्कॉटलैंड काठमांडु में होने वाले पहले ट्राई सीरीज के लिए नेपाल की यात्रा कर रहे हैं। रिची बैरिंगटोन के स्कॉट्स 18 जून को क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालिफाइर के लिए पहले से ही अंक जमा कर चुके हैं। इससे नाम्बिया और स्कॉटलैंड के लिए खतरा और भी बढ़ गया है।
2023 Cricket World Cup में इन टीम्स के लिए है मुश्किल
नाम्बिया और मेजबानों के लिए 2023 की क्वालिफिकेशन रेस में जीत हासिल करना बहुत ही मुश्किल है। हालांकि इस बात से इनकार नहीं कर सकते कि दोनों के पास समय है। नाम्बिया जो कि 30 मैचों में 37 प्वाइंट लाकर तीसरे स्थान पर है उसके पास नेपाल की ट्राई सीरीज है। साथ ही यूएई के साथ दो मेकअप मैच भी हैं जो उनके 36- मैच कैंपेन को खत्म करेंगे। उन्हें मिलने वाली चार जीत से वो ओमान को हरा सकते हैं जिसने 36 मैचों में 44 प्वाइंट्स हासिल किए हैं।
यह भी पढ़े –यह है भारतीय क्रिकेटर्स की खूबसूरत बहने, बॉलीवुड एक्ट्रेस भी भरती है इनके आगे पानी
ओमान की बात करें तो वो टॉप तीन स्पॉट में बहुत ही आराम से आ सकता है। उसका पिछला रिकॉर्ड साबित करता है कि वो ये जगह हासिल करने का हकदार है। हालांकि वो नेपाल और यूएई को कम नहीं समझ सकता क्योंकि उन दोनों के लिए अभी लीग 2 साइकल के दरवाजे खुले हुए हैं। नेपाल की बात करें तो 18 प्वाइंट के साथ वो छठें स्थान पर हैं। इसमें से वो तीन ट्राई सीरीज में भाग ले चुके हैं। 12 मैचों में से दो उनके घर पर खेले गए थे।
यह भी पढ़ें – 3 गोल्ड मैडल अपने नाम करने वाली एथलीट का बड़ा दावा, कहा – ‘से क्स की वजह से मुझे’
यूएई की बात करें तो 27 प्वाइंट्स के साथ वो पांचवे स्थान पर है। हालांकि 36 में से 10 मैच उसने कम ही खेले हैं। अब नाम्बिया के साथ दो ट्राई सीरीज में खेल के साथ वो अपना कैंपेन अपने घर से फिर शुरू करने वाला है। अब ध्यान देने वाली बात ये है कि बॉटम फोर लीग 2 टीम्स को क्रिकेट वर्ल्ड कप में क्वालिफाई करने से बाहर नहीं करता है। हालांकि 10 टीम टूर्नामेंट के लिए वो उनके रास्ते काफी कठिन बना देता है। इसके चलते उन्हें क्वालिफाइर में पहुंचने के लिए प्ले ऑफ से गुजरना पड़ता है।
2023 Cricket World Cup Qualified teams
वर्ल्ड कप क्वालिफिकेशन( World of qualification) के लिए अब तक सात टीमें अपनी जगह हासिल कर चुकी हैं। इसमें भारत के साथ 6 टीमें शामिल हैं जो Cricket World Cup Super League में अपना स्थान काबिज कर चुकी हैं। अभी वेस्ट इंडीज 88 प्वाइंट्स के साथ आठवें स्थान पर है। वो अपने Nine-win 24-match cycle के जरिए पूरी कर चुकी है। अब वो बिना किसी पर अपना प्रभाव डाले बाकी का खेल देख सकती है।
यह भी पढ़ें – पाकिस्तानी क्रिकेटर बाबर की बहन का छलका दर्द, कहा – 10 सालों से मेरा अपना भाई कर रहा है मेरे साथ गंदा काम
वेस्ट इंडीज को पीछे करने के लिए 77 प्वाइंट्स वाले श्रीलंका और 68 प्वाइंट्स वाले आयरलैंड के पास तीन मैच ही बचे हैं। श्रीलंका मार्च में न्यूजीलैंड की तरफ सफर करेगा ताकी अपने कैंपेन को बंद कर सके। वहीं आयरलैंड मई के महीने में बांग्लादेश की मेजबानी करेगा। साउथ अफ्रीका 59 प्वाइंट्स के साथ इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैच को लेकर खड़ा है। वहीं नीदरलैंड्स के खिलाफ मार्च 2023 में उनके दो ODIs भी हैं। 9 से 13 स्पॉट में फिनिश करने वाली टीम्स Zimbabwe में Cricket World Cup Qualifier में पहुंच जाएंगी।
9 Comments
tamoxifen uk
canadian pharmacy ed medications
lisinopril 25 mg price
[…] यह भी पढ़ें – 2023 Cricket World Cup की होने वाली है शुरूआत, Final League 2 se… […]
augmentin 625 mg buy online
singulair rx coupon
ciprofloxacin usa
reputable indian pharmacies baclofen online
celexa medication