ओलंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार पर हत्या का मामला दर्ज, भगौड़े की तरह बदल रहा है ठिकाने
बीते दिनों दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में पहलवानों के दो गुटों के बीच आपसी झड़प की बात सामने आई थी। अब इस झड़प में घायल पहलवान सागर धनकड़ ने अपना दम तोड़ दिया है। इस पूरे प्रकरण में ओलंपिक में दो बार के पदक विजेता सुशील कुमार का नाम सामने आ रहा था। अब पुलिस ने इनके खिलाफ लुक आउट का नोटिस जारी कर दिया है। गौरतलब है कि अब तक इस प्रकरण में आरोपी बताए जा रहे सुशील पहलवान और उनके साथियों का अब तक पुलिस कोई सुराग नहीं लगा पाई है। पुलिस को संदेह है कि आरोपी कभी भी देश छोड़ कर जा सकते हैं इस लिए ही इनके खिलाफ लुक आउट का नोटिस जारी किया गया है। वहीं पुलिस ने घटना वाले दिन घायल सागर के दो अन्य साथी पहलवान रविंद्र और भगत सिंह के बयान भी दर्ज कर लिए हैं।
View this post on Instagram
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल पहलवानों ने भी अगवा कर हमला करने के मामले में पहलवान सुशील कुमार का ही नाम लिया है। माना जा रहा है कि घायल पहलवानों के बयान के बाद सुशील कुमार की मुश्किलों में और इजाफा होने वाला है। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूछताछ में शामिल होने के लिए तथा अन्य लीगल नोटिस आरोपियों के घर पर पहुंचायें जाएंगे।
View this post on Instagram
मामले ओर बात करते हुए पुलिस अधिकारी ने बताया कि सुशील कुमार और सागर गुट में एक फ्लैट को ले कर विवाद हुआ था। इस बात को प्रारंभिक जांच में स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है। साथी ही अधिकारी ने यह भी बताया कि जांच के दौरान सामने आया है कि घटना वाले दिन यानी मंगलवार को भी इन पहलवानों में मॉडल टाउन में भी झगड़ा हुआ था।
View this post on Instagram
इस झगड़े का परिणाम ही रात वाली घटना थी। इस मामले में सुशील का एक साथी प्रिंस दलाल पुलिस के हत्थे चढ़ गया है। पुलिस ने प्रिंस के मोबाइल के साथ बाकी पांच कारों की भी एफएसएल जांच करवा ली है। पुलिस ने सुशील और उसके साथियों की दिल्ली-एनसीआर के अलावा, यूपी, हरियाणा, राजस्थान और उत्तराखंड में तलाश की।
View this post on Instagram
हालांकि अभी तक सुशील और उसके साथियों का कुछ पता नहीं चल पाया है। गौरतलब है कि छत्रसाल स्टेडियम के पार्किंग में सुशील पहलवान व बाकी अजय, प्रिंस, सोनू सागर, अमित व अन्यों की हाथापाई हुई थी। इस झगड़े में सागर, अमित व सोनू को काफी चोंट आई थी, बाद में सागर ने दम तोड़ दिया था। घायलों ने जहां सुशील कुमार का ही नाम लिया है वहीं प्रिंस दलाल के फोन से भी सुशील कुमार की पिटाई करते हुए वीडियो मिली है।
Look-out notice issued against the Olympic medalist Sushil Kumar who is absconding after 23-year-old Sagar Rana, was beaten to death during a brawl at Chhatrasal Stadium: Delhi Police
— ANI (@ANI) May 10, 2021