सुब्रमण्यम स्वामी सुशांत के लिए इंसाफ की मांग लंबे समय से कर रहे हैं। वहीं वो जांच की दिशा और दशा पर भी अपनी नज़रें जमाए हुए हैं। उन्होंने जांच में हो रही ढील-पोल की भी खुले तौर पर आलोचना की है। सोशल मीडिया पर आए दिन वो इस मामले में तर्क के साथ अपनी बात रखते आये हैं।
वहीं जब इन दिनों सीबीआई और एम्स एक ही दिशा में जा कर जब केस को खत्म करने की और बढ़ रहे हैं। सुब्रमण्यम स्वामी ने एक ट्वीट कर सबको हैरान कर दिया है, दरअसल उन्होंने जांच पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि उस ग्लास की जांच क्यों नहीं की गई जिससे सुशांत ने आखरी बार ज्यूस पिया था।
Morning orange juice. Why was the glass from which SSR drank orange juice not preserved? No wonder Mumbai Police did not seal his apartment as is mandatory in unnatural deaths.
— Subramanian Swamy (@Swamy39) October 11, 2020
सुब्रमण्यम स्वामी ने ट्विटर करते हुए सवाल उठाया कि, ‘सुबह का ऑरेंज जूस। सुशांत ने जिस गिलास में ऑरेंज जूस पिया था उसे संरक्षित क्यों नहीं किया गया? इसमें कोई भी आश्चर्य की बात नहीं कि मुंबई पुलिस ने उनका अपार्टमेंट सील नहीं किया जो कि अप्राकृतिक मौ त के मामलों में जरूरी होता है।’ सोशल मीडिया पर सुब्रमण्यम स्वामी का यह ट्वीट बहुत वायरल हो रहा है और लोग अलग अलग तरह से इस पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहे हैं।
Why isn't CBI escalating this further? What is going on? We need answers? Everything is so obvious yet, it seems like its being covered up!Is there no law&order in this country?
— EritikaC (@CEritika) October 12, 2020
They did everything except investigation…
●Not a Single FIR till 65 days !
●Tampered Evidences
●Protected culprits
●Gave lame Statements
●Shoddy Investigation since day
1And who takes evidences like this?? Mum Police is also involved… pic.twitter.com/13mw7svJZg
— [email protected]! S!ngh🦋 (@_its_Sakshi) October 12, 2020
So many doubts on Sushant's mysterious death, why the hell is CBI not conducting narco test on Pithani and other flat mates..
Why so fast investigation on Hathras and so slow investigation on SSR????— Meghna (@Meghna0205) October 13, 2020
@ishkarnBHANDARI @shwetasinghkirt @Republic_Bharat Shame on India’s law and justiciary where no one can touch criminals like Bollywood who are big supporters of terrorists & SSR murderers. CBI also silent on SSR looks like they are sold like AIIMS.
— Cuckoo (@Cuckoo37225919) October 12, 2020