सुशांत सिंह राजपूत के केस में रोज नए चौका देने वाले खुलासे सामने आ रहे हैं। मगर मामले में अब एक ऐसा सबूत हाथ लगा है जो केस की दिशा और दशा दोनों बदल सकता है। दरअसल इन
दिनों रिया चक्रवर्ती की वॉट्सऐप चैट्स जांच एजेंसियों के हाथ लगी है, और इसी से ‘ड्रग की साजिश’ होने का शक इस मामले में गहरा जा रहा है। दरअसल अब केस में नारकोटिक्स का लिंक होने का अंदेशा लगाया जा रहा है। गौरतलब है कि रिया की चैट्स के कुछ अंश अब सामने आ रहे हैं। मीडिया सूत्रों के अनुसार यह कहा जा रहा है कि ये रीट्रीव चैट्स हैं यानी रिया ने पहले इन्हें डिलीट कर दिया था। फिर बाद में इनकी रिकवरी की गई थी।
कौन है गौरव आर्या
View this post on Instagram
बता दें कि जो पहली चैट है वो रिया और गौरव आर्या के बीच हुई बातचीत की है। गौरव आर्या की शिनाख्त आरोपी ड्रग डीलर के रुप में की जा रही है। सामने आई चैट में लिखा है, ‘यदि हम हार्ड ड्रग्स की बात करने की बात करें तो मैंने अभी तक ज्यादा ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया है।’ गौरतलब है कि इस मैसेज को रिया ने 8 मार्च 2017 को गौरव को भेजा था।
रिया ने गौरव से मांगा हेवी ड्रग
View this post on Instagram
यह दूसरी चैट भी रिया और गौरव के बीच हुई बातचीत की है। इसमें रिया गौरव से पूछ रही है कि, ‘आपके पास MD है?’ बता दें यहां जिस MD की बात चल रही है वो MDMA है। MDMA मतलब Methylenedioxymethamphetamine यह एक प्रकार का ड्रग है जो कि बहुत ज़्यादा स्ट्रॉन्ग माना जाता है।
जया से हुई बातें
25 नवंबर 2019 को रिया की बात जया सहा से हुई इस चैट में जया लिखती है कि उससे मैंने श्रुति को को-आर्डिनेट करने को कह दिया है। इसके जवाब में रिया लिखती है कि ‘थैंक्यू सो मच’ इस पर जया कहती है कि ‘नो प्रॉब्लम ब्रो, आशा है कि यह हेल्पफुल होगा।’
धीरे धीरे होगा असर
View this post on Instagram
अगली चैट भी रिया की ही है यह भी 25 नवंबर को ही हुई थी। इस चैट में जया से रिया कहती है कि , ‘चाय, कॉफी या पानी में 4 बूंदें डालो और उसे पीने के लिए दे दो। इसका असर देखने के लिए 30 से 40 मिनट तक इंतजार करो।’