सुशांत मामले में जांच कर रही NCB यानी नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने मंगलवार के दिन दिवंगत अभिनेता के करीबी दोस्त और पूर्व में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुके ऋषिकेश पवार को NCB की टीम ने सुशांत तक नशीला पदार्थ पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया। गौरतलब है कि इस मामले में सुशांत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती सहित अब तक कुल 30 लोगों की गिरफ्तारी कर चुकी है।
Rishikesh Pawar who was absconding detained by NCB.
Punish SSR Killers. pic.twitter.com/Ll0t7i7n93— debmalya banerjee (@dgp_dmb) February 2, 2021
NCB की टीम के अनुसार जिस दौरान सुशांत अपने ड्रीम प्रोजेक्ट पर काम कर रहे थे उस दौरान यानी 2018 से 2019 में ऋषिकेश पवार उनके साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के रूप में जुड़ा था। मगर सुशांत को उसका बर्ताव पसंद नहीं आया, और जल्द ही उसे अपने प्रोजेक्ट से बाहर का रास्ता दिखा दिया। जांच टीम के अधिकारी की माने तो पवार ही वो शख़्स है जो सुशांत को माल सप्लाई करने का काम किया करता था। कहा यह भी जा रहा है कि इसी की वजह से सुशांत को ड्रग की लत लगी।
Right from exploring the local tourist attractions to experiencing the culture from a closer lens, it was just perfect! And what made it better was to get upto 5% cashback every-time I swiped my @mastercardindia @icicibank#TravelWithMastercard #StartSomethingPriceless pic.twitter.com/YO3z865A5a
— Sushant Singh Rajput (@itsSSR) December 27, 2019
देशव्यापी लॉकडाउन में जब सुशांत को कहीं से माल नहीं मिल पा रहा था उस दौरान भी ऋषिकेश पवार की ही मदद से उन तक गांजा पहुंचता था। चूंकि सुशांत ने ऋषिकेश को नौकरी से निकाल दिया था। लिहाजा अब ऋषिकेश से उनका नौकर दीपेश सावंत संपर्क करता था। और गांजा ला कर एक्टर को देता था।
The arrest of Hrishikesh Pawar has opened a new front in the investigations related the death of Sushant Singh Rajput.
He has admitted to NCB that even after Sushant Singh Rajput expelled him from his team, he used to supply drugs to Deepesh Sawant, Sushant's cook.Thread begins
— Soumyadipta (@Soumyadipta) February 4, 2021
बता दें कि हाल ही में पवार को जांच टीम ने कोर्ट में भी पेश किया था जहां से उसे 2 दिन के NCB की कस्टडी में भेज दिया गया है। जांच टीम ने मामले की तहकीकात करते हुए पवार के पास से एक लैपटॉप भी जब्त किया है। कहा जा रहा है कि इस लैपटॉप में कई ऐसे फोटों है जो इस मामले को खोलने के काम आ सकते हैं।
Nothing can explain why a person, expelled from Sushant's team with whom Sushant was never in touch and didn't even trust him with any work – will supply drugs to Sushant's cook almost on a regular basis. A payment trail of Rs. 2500 has also been traced as payment for drugs.
— Soumyadipta (@Soumyadipta) February 4, 2021
ताजा अपडेट के अनुसार ऋषिकेश के बाद अब जांच टीम इन दिनों साहिस्ता फर्नीचर वाला, उसकी बहन राहिला फर्नीचर वाला और ब्रिटिश नागरिक करण सजनानी से मामले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है। जांच टीम को शक है कि उपरोक्त मामले में इनका भी हाथ हो सकता है।