बैंक अकॉउंट ऑडिट से हुआ खुलासा: ट्रैवल, स्पा और गिफ्ट में सुशांत ने रिया चक्रवर्ती पर खर्च किए है इतने लाख रुपये
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले में पिछले दिनों एम्स ने बड़ा खुलासा किया है। एम्स ने सीबीआई को सुशांत की फॉरेंसिक रिपोर्ट सौंप दी है। जिसमें साफ हो गया है कि सुशांत सिंह राजपूत को किसी भी प्रकार का जहर नहीं दिया गया है और ना ही गला दबाकर उनकी हत्या की गई हैं। अब इस केस में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। रिया चक्रवर्ती पर सुशांत सिंह राजपूत के पैसे हड़पने और उन्हें आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। हालांकि सीबीआई अभी इस मामले में हर एंगल से जांच कर रही है। लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत के बैंक अकाउंट की जांच के बाद यह सामने आया है कि रिया चक्रवर्ती और उनके बीच ऐसा कोई ट्रांजैक्शन नहीं हुआ जिससे यह लगे कि सुशांत ने इस वजह से आत्महत्या की होगी।
70 करोड़ में से 55 लाख खर्च हुए हैं रिया चक्रवर्ती पर
https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/?igshid=ug0cfsvf6scj
रिपोर्ट में सामने आया है कि पिछले 5 सालों में सुशांत के अकाउंट से 70 करोड़ के ट्रांजैक्शंस किए गए है। हालांकि इसमें से केवल 55 लाख रुपए के ट्रांजैक्शंस रिया चक्रवर्ती से जुड़े हैं। आपको बता दें कि इन ट्रांजैक्शंस का बड़ा हिस्सा रिया चक्रवर्ती के ट्रैवल, स्पा और गिफ्ट्स में खर्च हुआ है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि सुशांत के सुसाइड केस से जुड़े और भी कई एंगल है जिसकी अभी सीबीआई जांच कर रही है।
https://www.instagram.com/p/CBCqYJ6npqH/?igshid=16gomeevs4xo2
बता दे कि पहले यह खबर आई थी कि रिया चक्रवर्ती सुशांत सिंह राजपूत का क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करके बहुत बड़े-बड़े ट्रांजैक्शंस करती थी। लेकिन इस रिपोर्ट से यह तो साफ है कि सुशांत सिंह राजपूत ने रिया चक्रवर्ती के उनके पैसे हड़पने या खर्च कर देने पर सुसाइड नहीं किया।
सुशांत के पिता ने लगाया था 15 करोड़ हड़पने का आरोप
https://www.instagram.com/p/CBUsgsknBjt/?igshid=140x3bzpp1lbn
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के करीब 40 दिन बाद सुशांत के पिता ने पटना में रिया चक्रवर्ती और अन्य लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। सुशांत के पिता ने रिया चक्रवर्ती पर सुशांत को आत्महत्या के लिए उकसाने और उनके अकाउंट से 15 करोड रुपए निकालने का आरोप लगाया था। इस शिकायत के बाद ही इस केस को सीबीआई को सौंपने की मांग की गई। जिसके बाद सीबीआई ने सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच शुरू की और वही पैसों के ट्रांजैक्शन के लिए ईडी ने इन्वेस्टिगेशन की। आपको बता दें कि ईडी की इन्वेस्टिगेशन के दौरान ही रिया चक्रवर्ती की एक ड्रग चैट सामने आई थी। जिसके बाद इस मामले की जांच में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो भी शामिल हो गया।
https://www.instagram.com/p/CDBHe9SH_Md/?igshid=jy2y7zwrbi2x
रिया चक्रवर्ती अभी ड्रग्स मामले में न्यायिक हिरासत में थी मगर हाल ही में उसे जामनत मिल गई है। वहीं एम्स और सुशांत की अकाउंट डिटेल सामने आने के बाद ऐसा लग रहा है कि रिया ईडी और सीबीआई से बच जाएंगी। हालांकि इस मामले में सीबीआई ने फिलहाल कोई स्टेटमेंट नहीं दिया है। सीबीआई अभी हर एंगल से इस मामले की जांच कर रही है। वहीं सुशांत के परिवार का भी कहना है कि उन्हें सीबीआई के स्टेटमेंट का इंतजार है और उन्हें पूरा भरोसा है कि सुशांत को न्याय मिलेगा।