सुशांत केस : मल्लिका को फिर याद आये अपने ‘गुलशन मामा’, पोस्ट की खूबसूरत थ्रोबैक तस्वीर
पिछले तीन महीनों से लगभग पूरा देश एक ही इंतजार में है, और वो इंतज़ार यह की दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को इंसाफ कब मिलेगा। इसके लिए उनके परिवार वाले, उनके चाहने वाले तथा उनके दोस्त निरंतर प्रयास कर रहे हैं। वहीं सुशांत की भांजी मल्लिका भी सोशल मीडिया और काफी एक्टिव है, और आये दिन सुशांत के फोटों और वीडियो साझा करती रहती है। सिर्फ अपने गुलशन मामा की ही नहीं बल्कि अपने मामा के प्यारे फज की भी वीडियो भी वे सुशांत के चाहने वालों तक पहुंचाती है।
वहीं आज जहां ड्रग की चारों और गंध मची हुई है ऐसे समय में मल्लिका ने अपने मामा के साथ की एक खूबसूरत थ्रो बैक फोटो और वीडियो शेयर किया है। जिसे देख कर आपके चेहरे और चंद पलों के लिए मुस्कुराहट जरूर आ जायेगी। वहीं उन्होंने अपनी इंस्टास्टोरी पर फज का एक वीडियो भी शेयर किया है।
बहन श्वेता सिंह के साथ सुशांत
दरअसल इन दिनों मल्लिका ने सुशांत और उनकी बहन श्वेता सिंह के साथ अपनी एक पुरानी तस्वीर सोशल मीडिया पर साझा की है। अपने गुलशन मामा को याद करते हुए मल्लिका ने इस तस्वीर के साथ हैशटैग #WeStandUnite4SSR भी डाला है। इसके अलावा मल्लिका ने सुशांत के डॉग फज का वीडियो भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर साझाए किया है।
आई लव यू गुलशन मामा
https://www.instagram.com/p/CBpVgPoBG4i/?igshid=18p9j8br95amv
वहीं गौरतलब है कि अपने गुलशन मामा से जुड़े पोस्ट भांजी मल्लिका सोशल मीडिया और साझा करती रहती है। एक तस्वीर को शेयर करती हुई मल्लिका उसके कैप्शन में लिखती है – आई लव यू सो मच गुलशन मामा, मैं आपको बहुत प्यार करती हूं।