सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नाम जिसने काफी सुर्खियां हासिल की, वो था एक्टर के दोस्त सिद्धार्थ पीठानी का नाम। सुशांत मामले से पहले सिद्धार्थ को कोई नहीं जानता था मगर आज उसे पूरे देश में पहचाना जाने लगा है। उसी सिद्धार्थ पीठानी ने हाल ही में अपनी जीवन साथी चुनली है और उनसे सगाई भी कर ली है। इस सगाई की तस्वीर खुद सिद्धार्थ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से डाली। बता दें सिद्धार्थ पीठानी ही वो पहले व्यक्ति थे जिसने सुशांत के शरीर को पंखे से उतारा था। इसको ले कर कई तरह की बहस भी चली थी कि कैसे सिद्धार्थ पीठानी ने पुलिस के आने का इंतजार नहीं किया और खुद ही पंखे से शरीर को उतार लिया।
View this post on Instagram
यही कुछ सवाल थे जिसकी वजह से सिद्धार्थ पीठानी पर भी शक की सुई जा रही थी। आज उसी सिद्धार्थ ने सगाई की तस्वीर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर डाली तो यह तस्वीर कुछ ही समय में वायरल होने लगी। इस तस्वीर में आप सुशांत के दोस्त की मुस्कुराहट को देख सकते हो जो कभी ना खत्म होने वाली दिख रही है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि सिद्धार्थ इस सगाई से कितने खुश हैं। इस फोटो पर सुशांत के दोस्त की काफी आलोचना हो रही है। आलोचना से बचने के लिए एक्टर के दोस्त ने इस पोस्ट पर कॉमेंट सेक्शन भी बंद कर के रखा है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सुशांत के चाहने वालों को यह लगता है कि सुशांत के साथ जो षड्यंत्र किया गया था उसमें सिद्धार्थ पीठानी भी शामिल थे। फैंस चाहते हैं कि सिद्धार्थ को भी पकड़ कर कड़ाई से सवाल करने चाहिए। इन सब से इतर सिद्धार्थ पीठानी अपने जीवन के इस नए पड़ाव का जश्न मनाने में व्यस्त हैं। उन्होंने अपनी मंगेतर के साथ सोशल मीडिया पर जो पोस्ट की उसके कैपशन में उन्होंने लिखा ‘जस्ट एंगेज्ड’, ‘नए सफर की शुरुआत’। हालांकि सिद्धार्थ की यह नई शुरुआत सुशांत के फैंस को पसंद नहीं आ रही है और वे कॉमेंट करके लिख रहे हैं तेरा नंबर भी जल्दी आएगा।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सिद्धार्थ पीठानी से पहले हाल ही में सुशांत के एक और करीबी दोस्त सैमुअल हॉकिप (Samuel haokip) ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी कर ली थी। सैमुअल ने अपने वेरिफाईड इंस्टाग्राम अकाउंट से अपनी शादी की एक इमेज लोगों के साथ साझा की थी, इसके कैपशन में सैमुअल ने लिखा था कि ‘एक अच्छी शादी की तुलना में कोई अधिक प्यारा, मैत्रीपूर्ण और आकर्षक रिश्ता या साथ कुछ नहीं है।’