दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को गुज़रे हुए 4 महीने से ज़्यादा का वक्त गुज़र चुका है। मगर अभी तक इस मामले में किसी निर्णय तक नहीं पहुंचा जा सका है। हालांकि देश की तीन बड़ी केंद्रीय जांच एजेंसियां इस मामले को अलग-अलग एंगल से देख रही है। वहीं अभी हाल ही के दिनों में एम्स की रिपोर्ट ने भी पूरे मामले को उलट कर रख दिया था। इसी वजह से सुशांत के चाहने वालो में गुस्सा है और यह गुस्सा सोशल मीडिया पर आए दिन देखने को मिल ही जाता है। अभी हाल ही में रेनुका जैन नाम से एक ट्विटर हैंडल ने रिपब्लिक भारत से कड़े सवाल पूछे हैं।
गौरतलब है कि रिपब्लिक सुशांत मामले में खुले तौर पर इंसाफ की मांग उठा रहा था। मगर इन दिनों रिपब्लिक भारत ने सुशांत मामले की रिपोर्टिंग कम कर दी है। जिससे सुशांत के चाहने वाले नाराज हैं, और कई तरह के सवाल ट्विटर के माध्यम से पूछ रहे हैं। ऐसा ही एक सवाल रेणुका जैन ने भी पूछा, उन्होंने ट्वीट में लिखा “रिपब्लिक भारत ने भी सुशांत मामले में रिपोर्टिंग क्यों बंद कर दी? कुछ तो गड़बड़ है।
Why did @republic also stopped reporting on #SushantSinghRajputCase
Something not right
— #RenukaJain (@RenukaJain6) October 22, 2020
रेनुका जैन के इस ट्वीट पर लोग तरह तरह से अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर रहा है। एक यूजर ने लिखा कि अब वह टीवी पर अपना बचाव करने में व्यस्त है। हो सकता है कि सरकार यह चाहती थी और इसलिए उसके खिलाफ मामले दर्ज किए। अब उन्हें एहसास हुआ है कि अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की जानी चाहिए और बहस की जानी चाहिए न कि सिर्फ ssr मामले पर। उन्होंने कल पीएफआई को पतला किया और पाकिस्तान को भी।”
coz now he is busy in defending himself on tv. Maybe the govt wanted this and hence filed cases against him. Now they have realized there are other issues too to be discussed and debated and not just the ssr case. They covered the PFI thin yesterday and also pakistan
— Nikhilesh Nadkarni (@canikhilesh) October 22, 2020
एक यूजर ने लिखा कि “मैं भी वही सोच रहा था। शायद उन्हें निर्देश मिला कि वे तब तक विवरण का खुलासा नहीं करेंगे जब तक कि वे निष्कर्ष पर नहीं पहुंच जाते हैं क्यूज़ सभी चैनल हर छोटे आंदोलन की रिपोर्टिंग कर रहे थे और अगले कदमों के बारे में जानकारी भी दे रहे थे। तो यह गृह मंत्रालय का हस्तक्षेप हो सकता है। देखिये इस ट्वीट पर कुछ चुनिंदा रिप्लाय।
Was wondering the same. Mayb they got instructions from the Govt to not disclose details anymore until they reach conclusions cuz all channels were reporting every little movement and also letting out information about the next moves. So it could be the Home ministry intervention
— Boomboxheto 🇮🇳 (@boomboxheto) October 22, 2020
True pic.twitter.com/cwqvtvb1qw
— Nishant Mody (@modynishant) October 22, 2020
— Nishant Mody (@modynishant) October 22, 2020
देखो जी धमकी चाहे कोरी हो पर डर तो सबको लगता है और जान भी सबको प्यारी होती है।
— IM Wadhwa (@imwadhwa) October 22, 2020
मगर कुल मिला कर एक बात तो स्पष्ट है कि सुशांत मामले में उनके चाहने वाले अब त्रस्त हो चुके हैं। यही वजह है कि उनका सभी जगह से विश्वास हटता जा रहा है। अगर जल्द ही इस मामले में कोई निर्णायक फैसला नहीं आता है तो शायद परेशानी और ज़्यादा बढ़ सकती है।