सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया से गुजरने से पहले उनकी एक्स मैनेजर दिशा सालियान ने भी यह दुनिया छोड़ दी थी। पुलिस द्वारा कहा गया था कि दिशा ने अपनी इच्छा से यह कदम उठाया था। वहीं कुछ लोगों को दिशा मामले में भी संदेह है। हालांकि अभी तक सुशांत की तरह ही दिशा मामला भी पूरी तरह सुलझ नहीं पाया है। इसलिए इस समय इस पूरे मामले में कुछ भी कहना उचित नहीं है। गौरतलब है कि दिशा सुशांत के अलावा फुकरे फेम वरुण शर्मा की भी मैनेजर थी। हाल ही में वरुण की फ़िल्म रूही रिलीज हुई है जिसमें दिशा को भी क्रेडिट दिया गया है।
बता दें फ़िल्म के आखिर में जब क्रेडिट के नामों की लिस्ट आती है उसमें दिशा सालियान का भी नाम वरुण शर्मा की मैनेजेर के रूप में दिखाई दे रहा है।
View this post on Instagram
इसके साथ ही फ़िल्म की पूरी टीम ने वरुण के साथ मिलकर दिशा को श्रद्धांजलि भी दी है। बता दें कि दिशा की खबर सुनने के बाद अभिनेता वरुण शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था कि तुम मेरी एक बहुत अच्छी दोस्त थी। हमेशा तुम अपने चेहरे पर इतनी ही प्यारी स्माइल रखती थी और अच्छे से सारी चीजें हैंडल किया करती थी। तुम्हें मैं बहुत मिस करूंगा। विश्वास नहीं हो रहा कि तुम अब हमारे बीच नहीं हो।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि सुशांत के दुनिया छोड़ कर जाने से महज कुछ दिन पहले ही दिशा ने भी अचानक इस दुनिया की अलविदा कह दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे थे कि इन दोनों मामलों में जरूर कुछ संबंध है। कहा यह भी जा रहा था कि दिशा मामले से सुशांत बहुत डर गए थे वहीं उसी बीच रिया ने भी सुशांत का घर छोड़ दिया था। ऐसे में उनकी बहन उन्हें संभालने के लिए उनके घर आई थी। इसी वजह से कहा जा रहा था कि जरूर इस मामले में कुछ समानता है। मगर पुलिस ने ऐसे किसी भी संदेह का खंडन कर दिया था।
View this post on Instagram