दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में एक नया मोड़ सबको हैरान कर रहा है। दरअसल रिया ने सुशांत की बहनों की मुसीबत को बढ़ा दिया है। अभनेत्री ने मीतू सिंह और प्रियंका सिंह पर कई गंभीर आरोप कोर्ट के सामने लगाए हैं। जो मामले को पलट सकता है, गौरतलब है कि सुशांत की बहने शुरुआत से ही अपने भाई को इंसाफ दिलाने के लिए लगी हुई है।
अभनेत्री रिया चक्रवर्ती ने सितंबर में सुशांत की बहनों के खिलाफ कोर्ट में याचिका दायर की थी जिसमें उन्होंने कहा था कि सुशांत की बहनों ने डॉक्टर से परामर्श किये बगैर एक्टर को दवाइयां दी थी जिसके बाद एक्टर की तबियत और ज़्यादा खराब हो गयी थी। मुम्बई पुलिस ने मामले की जांच से जुड़े तमाम कागज सीबीआई को सौंप दिए है, इसी वजह से सुशांत की बहनों को अब गिरफ्तार होने कर डर सता रहा है। यही वजह है कि अब अभिनेता की बहनों ने इस पूरे मामले में हाई कोर्ट का फाटक खटखटाया है।
गिरफ्तारी का डर सता रहा है
Mumbai police register FIR against #SushantSinghRajput’s sisters Priyanka Singh and Meetu Singh, and Delhi based doctor Tarun Kumar on #RheaChakraborty's complaint.
FIR registered for offences related to cheating, forgery etc under IPC and provisions of the NDPS Act.@Tweet2Rhea https://t.co/ze3pbnVYcR— Live Law (@LiveLawIndia) September 8, 2020
दरअलस मीतू सिंह और प्रियंका सिंह के अनुसार सीबीआई कभी भी इस मामले की कार्यवाही करते हुए उन्हें हिरासत में ले सकती है, इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट से यह अपील की है कि उनके मामले की सुनवाई जल्द से जल्द की जाए ताकि मामले का निपटारा कोर्ट में ही हो जाये। दोनों बहनों ने अपने वकील के माध्यम से कोर्ट में यह याचिका लगाई है। जस्टिस एस एस शिंदे और जस्टिस एम एस कर्निक के सामने यह मामला रखा था।
रिया ने लगाई याचिका रद्द करने की मांग
Sushant Singh Rajput's elder sisters, Priyanka and Meetu Singh, have moved Bombay High Court to quash the FIR registered by Rhea Chakraborty on September 7.
They are fearing arrest by the CBI. They want interim relief.
CBI asked to file reply.
Next hearing might be on November 4. pic.twitter.com/ZwmnSdkZgT— Soumyadipta (@Soumyadipta) October 27, 2020
वहीं बात करें रिया की तो उसने भी बॉम्बे हाई कोर्ट में उस याचिका के खिकाफ याचिका दायर की है जिसमें उनकी बहनों ने अपने खिलाफ की गई FIR को रद्द करने की गुहार लगाई थी। रिया ने कहा कि मीतू सिंह और प्रियंका सिंह की याचिका की रद्द कर मामले की जांच की जानी चाहिए, ताकि पूरा सच निकल कर बाहर आ सके। दोनों पक्ष अपनी-अपनी तरफ से इस पूरे मामले में दलील दी रहे हैं, अब देखना यह होगा कि कोर्ट इस मामले में क्या फैसला लेता है।