ड्रग मामले में सुशांत का नाम आने पर गदगद हुई स्वरा, कहा- बस या और भद्द पिटवानी है सुशांत की?
सुशांत सिंह राजपूत की मौत को 3 महीने से ज्यादा हो चुके हैं।एनसीबी लगातार ड्रग्स मामले में कार्यवाही कर रही है।एक ओर जहां मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती न्यायिक हिरासत में है।वहीं दूसरी ओर एक व्हाट्सएप चैट के सामने आने के बाद एनसीबी ने दीपिका पादुकोण समेत छह लोगों को समन किया था।शनिवार को एनसीबी ने दीपिका पादुकोण,सारा अली ख़ान और श्रद्धा कपूर जैसे सेलेब्स से पूछताछ की।इस पूछताछ के दौरान सुशांत सिंह राजपूत का भी नाम सामने आया है।ड्रग्स मामले में सुशांत का नाम आने के बाद एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने ट्वीट करते हुए इस पर टिप्पणी की हैं।
अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक न्यूज़ आर्टिकल को शेयर किया।आपको बता दें कि इस आर्टिकल में यह लिखा था कि पूछताछ के दौरान श्रद्धा कपूर और सारा अली ख़ान ने बताया है कि सुशांत शूटिंग के दौरान वैनिटी वैन में ड्रग्स लेते थे।स्वरा भास्कर ने आर्टिकल को शेयर करते हुए सुशांत के लिए जस्टिस की डिमांड कर रहे उनके फैंस और फैमिली पर निशाना साधा है।सारा ने इस आर्टिकल को शेयर करते हुए लिखा है कि- खुश? जस्टिस फॉर सुशांत सिंह राजपूत ब्रिगेड। बस या अभी और भद्द पिटवानी है बेचारे सुशांत की???’
ख़ुश? #justiceforSushanthSinghRajput brigade 👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 बस या अभी और भद्द पिटवानी है बेचारे सुशांत की??? #shamelessscavengers https://t.co/p5du5dmMVd
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 26, 2020
आपको बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद से ही सुशांत के करीबी और उनके फैंस सुशांत सिंह राजपूत को न्याय दिलवाने के लिए जस्टिस फोर सुशांत नाम से एक कैंपेन चला रहे थे।इसी कैंपेन के अंतर्गत सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग भी हुई थी।साथ ही इस हैशटैग के साथ सुशांत के फैंस ने उन लोगों को भी ट्रोल किया था जिन पर सुशांत केस में आरोप लगे थे।अब स्वरा भास्कर अपने इस ट्वीट के जरिए उन लोगों पर निशाना साधते हुए मजाक उड़ा रही हैं।हालांकि,अपने इस ट्वीट के बाद स्वरा भास्कर एक बार फिर ट्विटर यूजर्स के निशाने पर आ गई हैं।कई लोग एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं।एक यूजर ने तो इस बात पर तक आशंका जता दी कि सारा,श्रद्धा और दीपिका के बाद अगला नंबर उनका भी हो सकता है।
यह पहली बार नहीं है जब स्वरा भास्कर ने इस तरह का ट्वीट किया है।इससे पहले स्वरा भास्कर ने रिया चक्रवर्ती को भी सपोर्ट किया था। स्वरा ने ट्वीट करते हुए लिखा था कि ”नेपोटिज्म को लेकर शुरू हुई डिबेट अचानक से सुशांत के पिता द्वारा पटना में दर्ज कराई एफआईआर के बाद सबका ध्यान रिया चक्रवर्ती पर चला गया।बिना दोष साबित हुए मीडिया ट्रायल और फेक केंपेन के जरिए ये डिक्लेयर कर दिया गया कि ये मर्डर था और रिया मर्डरर है।जहां इस बात का कोई सबूत नहीं है कि ये मर्डर है,वहीं ऐसे सबूत सामने आ रहे हैं कि सुशांत का परिवार झूठ बोल रहा है।’
👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽👏🏽 yaaaaaassss! https://t.co/mRt8sZSOn7
— Swara Bhasker (@ReallySwara) September 25, 2020
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद स्वरा भास्कर डिप्रेशन की थ्योरी का भी समर्थन करती हुई दिखाई दी थी।उन्होंने इंडिया टुडे को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उन्हें समझ नहीं आता कि लोगों को यह बात स्वीकार करने में दिक्कत क्यों है कि सुशांत डिप्रेस्ड हो सकते थे?वह कहती है कि वह एक आर्टिकल पढ़ रही थी जिसमें एक व्यक्ति कह रहा था कि वो डिप्रेस्ड नहीं लगते थे, यह क्या बात हुई? कोई किसी को देखकर कैसे बता सकता है कि वो डिप्रेशन में होगा या नहीं? अगर कोई फेमस है तो इसका मतलब ये नहीं कि चीजें गलत नहीं हो सकतीं। उनका कहना था कि हमें एक समाज के तौर पर मेंटल हेल्थ को ज्यादा तवज्जो देना चाहिए।’