बॉलीवुड वो चमकता दलदल है, जो बाहर से तो बेहद खूबसूरत दिखता है। मगर जब कोई इसमें अंदर उतर जाता है तो धंसता ही चला जाता है। अब तक बॉलीवुड में ऐसे कई कलाकार हैं जिनका दुनिया से जाना आज तक एक सवाल बना हुआ है। बहुत से सितारों ने तो बेहद छोटी उम्र में ही जीवन से त्रस्त हो कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर दी। कइयों के अचानक दुनिया छोड़ कर जाने से लोग हैरानी में पड़ गए थे। ऐसी ही एक अभिनेत्री के बारे में आज आपको हम बताने वाले हैं, जिसका नाम था विवेका बाबाजी।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि विवेका बाबाजी इंडस्ट्री में बुलंदी का शिखर नहीं छू पाई थी लिहाजा बहुत कम लोग ही उनके बारे में जानते थे। हालांकि उनके जाने की खबर ने इंडस्ट्री को हिला कर रख दिया था। 23 मई 1973 को मॉरीशस में जन्म लेने वाली विवेका ने इस दुनिया में 25 जून 2010 को आखरी सांस ली। विवेका ने महज़ 37 साल की छोटी सी उम्र में इस दुनिया को अलविदा कह दिया था। बताया गया कि प्यार में मिले धोखे को एक्ट्रेस सहन नहीं कर पाई और अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
View this post on Instagram
विवेका बाबा जी की बात करें तो वे एक एक्ट्रेस होने के साथ एक सुपर मॉडल भी थी। हालांकि अभी तक उनके जाने की पीछे की एक दम सटीक वजह क्या थी इसका पता नहीं लग पाया है। उस वक्त विवेका के जाने के बाद काफी हल्ला मचा लोगों ने जांच की मांग भी की मगर इसका कुछ ख़ास असर देंखने को नहीं मिल पाया। बता दें विवेका उस वक्त सुर्खियों में आ गयी थी जब उन्होंने 90 के दशक में कामसूत्रा कंडम का बहुत ही ग्लैमरस विज्ञापन कर दिया था।
View this post on Instagram
पुलिस की जांच रिपोर्ट के अनुसार विवेका के घर की रसोई गैस खुली थी जब पड़ोसी को इसकी बदबू आई तो उन्होंने विवेका का दरवाजा खटखटाया काफी समय तक जब कोई जवाब नहीं आया तो पड़ोसियों ने पुलिस को जानकारी दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दरवाजा खोला तो अंदर का माहौल देख कर सन्न रह गयी। एक्ट्रेस विवेका अपने पंखे से लटकी हुई थी। इसके साथ ही पुलिस ने विवेका के घर से शराब नींद की गोलियां आदि चीज़ बरामद की। माना जा रहा था कि एक्ट्रेस को मानसिक तनाव था और इसी के आवेश में आ कर उन्होंने यह कदम उठाया। इसके साथ ही एक्ट्रेस की एक डायरी भी पुलिस को मिली जिसने सारी बातें खोल दी।
पुलिस को जो डायरी मिली उसमें लिखा हुआ था कि “गौतम तुमने मेरा जीवन बर्बाद कर दिया।” पुलिस ने फुर्ती दिखाते हुए गौतम को पकड़ लिया, बताया गया कि यह एक्ट्रेस का बॉयफ्रेंड है। जांच में सामने आया कि एक्ट्रेस के दुनिया छोड़ कर जाने के एक दिन पहले यानी 24 जून को गौतम विवेका के घर पर ही था। वहां किसी बात को ले कर दोनों में विवाद हुआ और गौतम वहां से चला गया। अगले दिन 25 जून को एक्ट्रेस ने इस दुनिया को हमेशा हमेशा के लिए अलविदा कह दिया।