यूजर ने शेयर किया सुशांत का ऐसा वीडियो जिसे देख भड़क गई अंकिता लोखंडे, जमकर लगाई क्लास
दिंवगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के इस दुनिया को अलविदा कहने के बाद से ही उनकी पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे मुखर हो कर बोल रही है। वे आये दिन सुशांत से जुड़ी कुछ खट्टी मीठी यादें अपने सोशल मीडिया हैंडल पर शेयर करती रहती हैं। मगर इन दिनों वे एक यूजर को फटकार लगाने की वजह से सुर्खियों में है। दरअसल अंकिता के भड़कने की वजह थी एक यूजर द्वारा सुशांत के अंतिम संस्कार की एक वीडियो इंटरनेट पर शेयर करना। अंकिता इसी को देख कर आग बबूला हो गयी और उसे जम कर खरी खोटी सुना दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह सुशांत को सपोर्ट करने का कोई तरीका नहीं है, इस वीडियो को तुरंत डिलीट करो।
What’s wrong with u .stop posting such videos they are very disturbing for all of us .its a request to remove this video rite now .. we know u love him but this isn’t the way to show ur support or love to him 🙏🏻remove this video rite now !! https://t.co/1BjVy9SCDe
— Ankita lokhande Jain (@anky1912) September 29, 2020
अंकिता लोखंडे ने ट्वीट करते हुए कहा कि, ‘तुमको क्या हो गया है? इस तरह के वीडियोज पोस्ट करना बंद करो, हम सबके लिए यह देखना बहुत मुश्किल है। तुमसे यह निवेदन है कि इस वीडियो को तुरंत हटा दो। हम जानते है कि तुम उनसे प्यार करते हो, लेकिन उन्हें सपोर्ट और प्यार करने का यह कोई तरीका नहीं है। इस वीडियो को तुरंत डिलीट करो।’ अंकिता से मिली फटकार के बाद यूजर ने इस वीडियो को तुरंत अपने सोशल मीडिया हैंडल से इसे डिलीट कर दिया।
Time flies fast .
Life goes on at its own pace
But some memories can never be forgotten of our dearest ones.
You will always remain in our thoughts Sushant . #Justice4SSRIsGlobalDemand #itsalready3monthstoday @shwetasinghkirt @vikirti @jainvick pic.twitter.com/Ij452X02Qk— Ankita lokhande Jain (@anky1912) September 14, 2020
जैसा कि आपको विदित है कि सुशांत सिंह राजपूत अपने मुम्बई स्थित बांद्रा वाले फ्लैट पर 14 जून के दिन मृत अवस्था में पाए गए थे। वहीं अब उनकव गए को तीन महीने से ज़्यादा का वक्त हो चुका है, इसी दौरान हाल ही में उन्होंने एक इमोशनल नोट सुशांत के लिए लिखा था। अंकिता लिखती हैं कि ‘समय गुजर जाता है। जीवन अपनी रफ्तार से आगे बढ़ता रहता है, लेकिन कुछ यादें खास होती हैं जो कभी नहीं भुलाई जातीं। वह हमेशा हमारे साथ रहती हैं, खासकर उन लोगों की यादें जो हमारे करीबी होते हैं। सुशांत तुम हमेशा हमारी यादों में रहोगे।’ अंकिता ने इस पोस्ट में सुशान्त की बहन कीर्ति सिंह और जीजा विशाल कीर्ति को भी टैग किया।