सुशांत को ड्रग पार्टीज में ले जाते थे यह बड़े फिल्ममेकर
सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच देश की सबसे बड़ी तीन एजेंसियां कर रही हैं।जिसमें से अभी तक सबसे ज्यादा एक्टिव नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो रहा है।एनसीबी ने ड्रग्स एंगल से जुड़े 10 लोगों की गिरफ्तारी की है।जिसमें इस मामले की मुख्य आरोपी रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं।इससे पहले एनसीबी रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक और सुशांत के हाउस मैनेजर रहे सैमुअल मिरांडा की भी गिरफ्तारी कर चुकी है।अभी रिया चक्रवर्ती 14 दिन की कानूनी हिरासत में है।
पूछताछ के दौरान रिया चक्रवर्ती ने एनसीबी को 25 लोगों के नाम बताए थे,जोकि ड्रग्स मामले से जुड़े हैं। आपको बता दें कि इन 25 नामों में कई बॉलीवुड के एक्टर,डायरेक्टर और प्रोड्यूसर शामिल है।खबर है कि रिया ने पूछताछ के दौरान एक बड़े फिल्ममेकर का नाम भी उजागर किया है।खबर है कि एनसीबी उन सभी बॉलीवुड सेलिब्रिटीज को बहुत जल्द पूछताछ के लिए समन करेगी।
https://www.instagram.com/p/B_U1WWijwSA/?igshid=l9eaiags64h
रिया चक्रवर्ती का कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत रिया चक्रवर्ती से मिलने से पहले से ही ड्रग्स कंज्यूम करते थे।रिया चक्रवर्ती के बयान के मुताबिक एक बड़ा फिल्ममेकर इसमें शामिल है जो की सुशांत को बहुत सी ड्रग्स पार्टीज में लेकर जाया करता था।जहां पर उस फिल्म मेकर ने सुशांत को कोकेन, मारूआना और एलएसडी जैसे पावरफुल ड्रग्स से वाकिफ कराया।
https://www.instagram.com/p/B1csz7FDyf2/?igshid=150a9ginp615c
रिया चक्रवर्ती ने आगे यह भी बताया है कि वह खुद कभी उन पार्टियों में शामिल नहीं होती थी।लेकिन यह सारी ही बातें खुद उन्हें सुशांत सिंह राजपूत ने बताई थी।रिया चक्रवर्ती ने आगे बताया कि सुशांत सिंह राजपूत का फॉर्म हाउस ऐसी ही ड्रग्स पार्टीज के लिए इस्तेमाल किया जाता था।जहां पर कई बॉलीवुड के सितारे ड्रग्स कंज्यूम करते थे।खबर है कि रिया ने दो तीन बड़े एक्टर्स का भी नाम लिया है।
https://www.instagram.com/p/B0bVgdMH2vH/?igshid=1seum2yb7kbs4
इससे पहले भी रिया एक इंटरव्यू के दौरान यह कह चुकी है कि सुशांत सिंह राजपूत ड्रग्स लिया करते थे। अब रिया चक्रवर्ती का बयान सामने आया है कि सुशांत सिंह राजपूत केदारनाथ फिल्म की शूटिंग के दौरान से ही ड्रग्स कंज्यूम किया करते थे।इस बात का दावा रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने भी किया।उनका कहना है कि सुशांत सिंह राजपूत पिछले तीन-चार सालों से ड्रग्स कंज्यूम कर रहे थे।
https://www.instagram.com/p/CCnBR95HAmO/?igshid=g0egdfx1dc1k
जबकि रिया चक्रवर्ती उनसे साल 2019 में मिली है।सतीश मानशिंदे का कहना है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत सिंह राजपूत को ड्रग्स की आदत नहीं लगाई बल्कि सुशांत रिया से मिलने से पहले ही ड्रग्स कंज्यूम किया करते थे।उनका यह भी कहना है कि सुशांत ने अपने तरीके से अपनी जिंदगी को जिया है और उसे खुद ही खत्म कर दिया।ऐसे में रिया चक्रवर्ती या उनके भाई पर इल्जाम लगाना बेबुनियाद है।आपको बता दें कि सतीश मानशिंदे रिया और शौविक की जमानत के लिए कोर्ट में अर्जी लगा चुके हैं।कि खारिज हो चुकी है।सूत्रों के अनुसार वे अब हाईकोर्ट में रिया की जमानत की अपील करेंगे।