पिछले साल बॉलीवुड को एक ऐसी क्षति पहुंची जिसकी भरपाई शायद आने वाले कई सालों में नहीं हो पाएगी, गए साल ही इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर की लिस्ट में शुमार सुशांत सिंह राजपूत हम सबको अलविदा कह कर हमेशा हमेशा के लिए इस दुनिया से उस दुनिया में चले गए। और अपने पीछे छोड़ गए कई सारी अनसुलझे सवाल जिनके जवाब जानने के लिए देश की तीन शीर्ष एजेंसियां कार्यरत हैं। हालांकि अभी तक इनके जवाब मिल नहीं पाए हैं, हालांकि इंडस्ट्री इन सवालों को पर्दे पर लाने की तैयारी पूरी कर चुकी है। और सुशांत की ज़िंदगी को पर्दे पर लाने के लिए चुना गया है उस एक्टर का नाम है सचिन तिवारी। जिनकी शक्ल सुशांत सिंह राजपूत से काफी हद तक मिलती जुलती है।
View this post on Instagram
सुशांत के जाने के बाद से ही सचिन तिवारी को शौहरत मिली। उन्हें टिकटोक पर सुशांत की जिरोक्स कॉपी बता कर जबरदस्त वायरल किया गया। ना सिर्फ सुशांत की तरह सचिन तिवारी दिखते हैं बल्कि उनके हाव भाव बात करने का तरीका भी सुशांत से काफी मिलता जुलता है। इनका वीडियो देख कर तो एक बार को आप भी गच्चा खा जाएंगे।
View this post on Instagram
बात अगर सचिन तिवारी की करें तो सचिन उत्तरप्रदेश के बरेली जिले के रहने वाले हैं। और वे अपने आपको सुशांत का सबसे बड़ा फैन मानते हैं वहीं सुशांत के चाहने वाले उन्हें उनकी जेरोक्स कॉपी कह कर पुकारते हैं। सचिन तिवारी को सोशल मीडिया प्लेटफार्म टिकटोक पर काफी शौहरत मिली हालांकि इसके बंद होने के बाद सचिन को इंस्टाग्राम पर लोग फॉलो करने लगे। आज उनके इंस्टाग्राम पर करीब 28 हज़ार फॉलोवर्स हैं।
View this post on Instagram
अपने वायरल वीडियो के बदौलत ही सचिन तिवारी को यह अवसर मिल पाया है कि वे अपने चहेते एक्टर की ज़िंदगी को बड़े पर्दे पर उतारेंगे। यह फ़िल्म दिवंगत एक्टर सुशांत के जाने के बाद पैदा हुए अनसुलझे सवालों पर आधारित है।
View this post on Instagram
सचिन के बारे में खासियत है कि वे ना सिर्फ सुशांत की तरह दिखते हैं, बल्कि उन्होंने एक्टर को भी बहुत हद तक आत्मसार किया है। अब वे सुशांत की तरह ही चलते और बात करते है, उनके शरीर के हाव भाव भी सुशांत से काफी हद तक मिलते हैं। अगर इस फ़िल्म में सचिन अच्छा काम करेंगे तो हो सकता है आगे चल कर बॉलीवुड में उनका अलग मुकाम हो।