कॉमेडी किंग के नाम से पहचाने जाने वाले कपिल शर्मा ने उस वक्त दर्शकों को परेशानी में डाल दिया जब वे मुम्बई एयरपोर्ट पर व्हील चेयर पर बैठे नज़र आये। अपने चहेते कॉमेडियन को इस हालत में देख उनके करोड़ों चाहने वाले एक दम मायूस हो गए। सब यही जानना चाहते थे कि आखिरकार कपिल शर्मा को ऐसा क्या हो गया कि वे चल भी नहीं पा रहे? अब खुद कपिल शर्मा ने इन सारी बातों से पर्दा उठा दिया है।
.@KapilSharmaK9 gets clicked at the airport in a wheelchair!#KapilSharma pic.twitter.com/FIEoLrKWw6
— BombayTimes (@bombaytimes) February 22, 2021
एक वेबसाइट से बात करते हुए कपिल शर्मा ने बताया कि “मैं पूरी तरह से स्वस्थ हूँ, बस जिम में एक्सरसाइज करते वक्त कमर में खिंचाव हो गया था। जो कुछ दिनों में ठीक हो जाएगा, आपने मेरे हाल पर चिंता व्यक्त की इसके लिए मैं आप सब का शुक्रगुजार हूं।” कपिल शर्मा के चाहने वाले उस वक्त ज़्यादा परेशानी में आ गए थे जब उन्होंने कपिल को मास्क लगाते हुए व्हीलचेयर पर बैठे देखा।
EXTREMELY Distasteful behaviour by @KapilSharmaK9 . The photographers stand for a long time to take pictures because you are idol of many. They are not making you uncomfortable. They are not ULLU KA PATTHA . Respect hard working ppl. Video courtesy: @manav22 pic.twitter.com/2ukZtjEGSq
— bindas bollywood (@bindasbollywood) February 22, 2021
कपिल शर्मा इस दौरान ब्लैक कलर के ट्रैक सूट में नज़र आये और उनके चेहरे पर सफेद कलर का मास्क लगा हुआ था। वहीं इस वक्त वे कैमरे को देख काफी गुस्सा भी हो गए थे। और कई तरह की अभद्र बातें भी कह गए थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनके इस बर्ताव की चर्चा होने लगी थी। हालांकि कुछ लोग इसमें कपिल का बचाव करते हुए भी नज़र आ रहे थे। गौरतलब है कि कपिल हाल ही में अपने प्रोजेक्ट्स निपटा कर मुम्बई लौटे हैं। कपिल को इस हालत में देख कर उनके चाहने वाले उनके जल्द स्वस्थ होने की दुआएं भी कर रहे हैं।
Simply adorable! Check out this super cute picture of #KapilSharma with his daughter. pic.twitter.com/QKhDYCZ8GA
— Filmfare (@filmfare) February 19, 2021
गौरतलब है कि इन दिनों कपिल शर्मा शो बंद हो चुका है, हालांकि यह पूरी तरह से बंद नहीं हुआ है। बल्कि कुछ समय का ब्रेक लिया गया है, ब्रेक के बाद नए सिरे से इस शो को फिर से शुरू किया जाएगा। इस सीजन में शो में दर्शकों की एंट्री पर प्रतिबंध था, मगर अब जब शो फिर से शुरू किया जाएगा उस दौरान इसमें आपको दर्शक भी नज़र आएंगे। वहीं कपिल शर्मा हाल ही में दूसरी बार पिता बने हैं उनकी पत्नी गिन्नी ने बेटे को जन्म दिया है। अब कपिल एक बेटी और एक बेटे के पिता बन चुके हैं। शो बंद होने के बाद से वे अपना पूरा समय अपने परिवार को दे रहे हैं।