टीवी की जानी मानी हस्ती अंकिता लोखंडे का अभिनय सिर्फ टीवी तक ही सीमित नहीं रहा बल्कि बड़े पर्दे पर भी अपने अभिनय का हुनर दिखाया। हालांकि उन्होंने अब तक चंद ही फिल्में की हैं बावजूद उसके उनके चाहने वालों की संख्या लाखों करोड़ों में है। इसके साथ ही अंकिता सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिवेट रहती हैं। और अपने फोटो वीडियो के माध्यम से अपने फैंस के साथ संवाद भी स्थापित करती रहती है। वहीं अपने जीवन में घटने वाली हर घटना को भी अंकिता अपने फैन्स के साथ साझा करती है। उनके फोटो और वीडियो पर उनके चाहने वाले भी जम कर रिएक्ट भी करते हैं।
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे आये दिन अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ भी प्यारभरे वीडियो और फोटो साझा करती रहती है। आज भी अंकिता ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है। जिसमें अंकिता और विक्की जैन रोमांटिक गाने पर डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को अंकिता ने एक खास वजह से शेयर किया है, दरअसल अंकिता और विक्की जैन ने अपने रिश्ते के तीन साल पूरे कर लिए हैं।
View this post on Instagram
अंकिता द्वारा यह वीडियो शेयर करते ही उनके फैंस इस पर रिएक्ट कर रहे हैं। फैंस को यह वीडियो काफी ज्यादा पसंद आ रहा है। इस वीडियो को शेयर करते हुए अंकिता ने अपने कैप्शन में लिखा है कि ‘3 सालों का प्यारभरा साथ’ देखिये अंकिता और विक्की जैन का रोमांटिक डांस
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अंकिता ने इससे पहले होली के मौके पर भी बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में अंकिता और विक्की जैन रोमांटिक अंदाज में एक दूसरे के साथ डांस करते हुए नज़र आ रहे हैं और एक दूसरे को कलर लगा कर खूब मस्ती भी कर रहे हैं। इस वीडियो में अंकिता एक मौके पर विक्की जैन के पैर छूती और उनके आशीर्वाद लेते है, और इसके बाद वे अपनी मांग भर लेती है।
View this post on Instagram
काम के सिलसिले में बात करें तो अंकिता ने पवित्र रिश्ता सिरियल से पहचाना बनाई थी इसके बाद उन्होंने बड़े पर्दे का रुख किया। फिल्मों में उनका डेब्यू कंगना रणौत के साथ मणिकर्णिका फ़िल्म में हुआ। इसके बाद उन्होंने इसके बाद वह टाइगर श्रॉफ, श्रद्धा कपूर और रितेश देशमुख की मुख्य भूमिका वाली फिल्म ‘बागी 3’ में भी एक छोटे से किरदारा में नजर आई थीं।