पहली बार अंकिता के सपोर्ट में आये विक्की जैन, शिबानी की जम कर लगाई क्लास
सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद ड्रग्स को लेकर हुए खुलासे में जब से रिया चक्रवर्ती कानूनी हिरासत में गई है,तब से ही बॉलीवुड से लेकर टीवी इंडस्ट्री में हंगामा हो चुका है। आपको बता दें कि एक ओर जहां रिया ने बॉलीवुड के 25 सेलिब्रिटीज के नामों की लिस्ट एनसीबी को बताई हैं जिससे कि बॉलीवुड में हलचल मची हुई है।वहीं दूसरी तरफ रिया चक्रवर्ती की दोस्त शिबानी दांडेकर ने अंकिता लोखंडे को टैग करते हुए एक हेट पोस्ट लिखा था।
जिसके बाद से ही शिबानी डांडेकर ट्रोल होते हुए नजर आ रही हैं। अंकिता के सपोर्ट में टीवी इंडस्ट्री के कई सितारे आ चुके है और सभी ने शिबानी डांडेकर पर निशाना साधते हुए उन्हें गलत बताया है। आपको बता दें कि हाल ही में अंकिता लोखंडे के बॉयफ्रेंड विक्की जैन भी उनके सपोर्ट में उतर आए हैं। विक्की ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने अंकिता को क्वीन बताया है।
https://www.instagram.com/p/CE4XERnHba0/?igshid=1mvbizzxs9v1v
अपनी उस पोस्ट में विक्की जैन में लिखा की, पसंद किए जाने और बेशकीमती होने में जमीन आसमान का अंतर होता है। बहुत से लोग हमें पसंद तो करते हैं, लेकिन हमें अहमियत नहीं दे पाते। दूसरी ओर ऐसे भी कुछ लोग होते हैं जिनके लिए आप उनके सब कुछ होते हैं। इसलिए हमें अपनी कदर करवाना आनी चाहिए। विक्की ने इस पोस्ट में क्वीन वाला स्टीकर भी लगाया। अंकिता लोखंडे ने विक्की जैन की इस पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर भी किया। विक्की ने अपनी इस पोस्ट के जरिए शिबानी डांडेकर को करारा जवाब दिया है। आपको बता दें कि शिबानी दांडेकर ने अंकिता पर 2 मिनट का फेम हासिल करने के लिए यह सब करने का इल्जाम लगाया था।विक्की के इस पोस्ट से जाहिर होता है कि वे अंकिता को एक बेशकीमती इंसान के रूप में देखते हैं।
https://www.instagram.com/p/CD5j-IfJVI4/?igshid=1wo1w27wsn0sg
बता दें कि विक्की जैन किसी एक्टिंग और फिल्मी दुनिया से नहीं हैं बल्कि वह एक बिजनेसमैन हैं।खबरों के मुताबिक सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता की नजदीकी विक्की जैन से बढ़ने लगी थी।दोनों को कई मौकों पर पार्टियों में साथ देखा गया और वे कई वेकेशन पर भी स्पॉट हुए हैं।वहीं अंकिता का विक्की के घर में भी आना-जाना है और वह विक्की के परिवारवालों के काफी नजदीक भी है।अंकिता को कई बार विक्की की बहन के साथ भी बाहर स्पॉट होते देखा गया है।
https://www.instagram.com/p/B_Xg24eBXt-/?igshid=12b3k3cq8htgm
हाल ही में अंकिता ने विक्की की बहन वर्षा जैन के बच्चों अबीर और अबिरा की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की थी।अंकिता उन तस्वीरों में बेहद खुश नजर आ रही थी। अंकिता ने यह तस्वीर बच्चों के 2 महीने के होने पर शेयर की।अंकिता को इन दिनों विक्की जैन और उनके परिवार का पूरा सपोर्ट मिल रहा है।आपको बता दें कि विक्की जैन सुशांत सिंह राजपूत के भी दोस्त थे।विक्की जैन की सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर बहुत वायरल हुई थी।