इन दिनों बॉलीवुड की तमाम गॉसिप और सुर्खियों को अपने नाम कर लेने वाले विक्की कौशल और कैटरीना कैफ से जुड़ी एक और ख़बर आ रही है। जिसने एक बार फिर चर्चाओं का बाज़ार खोल दिया है। दरअसल कहा जाता आ रहा है कि कैटरीना कैफ और विक्की कौशल काफी समय से एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में है। हालांकि इन तरह की किसी भी बातों का खंडन या स्वीकार आधिकारिक तौर पर इन दोनों की तरफ से अब तक नहीं हुआ है। अब कहा यह जा रहा है कि यह दोनों ही इस रिश्ते को आगे बढ़ाने के बारे में विचार कर रहे हैं, और इस साल के अंत तक दोनो शादी के बंधन में भी बंध जाएंगे।
View this post on Instagram
वहीं इसी दौरान एक ऐसी खबर आ गयी जिसने सबको हक्का बक्का कर दिया। दरअसल कहा जा रहा है कि इन दोनों ने गूप चुप तरीके से सगाई भी कर ली है। सोशल मीडिया पर जैसे ही उनके रोका सेरेमनी की खबर पहुंची तो लोगों ने ज़ोरों शोरों से इस पर चर्चाएं करना शुरू कर दी। कुछ लोग तो कटरीना और विक्की कौशल को बधाई संदेश भी दे चुके हैं।
View this post on Instagram
दरअसल इंस्टाग्राम के एक मशहूर पैपराजी ने इस बात की पुष्टि करते हुए बताया कि विक्की कौशल और कैटरीना कैफ ने एक दूसरे के साथ अंगूठी बदल कर अपने रिश्ते को एक नया नाम दे दिया है। वायरल भयानी नाम के इस इंस्टाग्राम अकॉउंट पर विक्की कौशल और कटरीना कैफ की रोका सेरेमनी की एक फोटों भी डली हुई थी। हालांकि इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा था कि सगाई की अफवाह, फिर क्या था लोगों ने तो बधाई संदेश भेजना ही शुरू कर दिए हालांकि कुछ समय बाद इस पोस्ट को डिलीट कर दिया गया।
View this post on Instagram
खैर अब सच क्या है यह तो कोई नहीं जानता, क्या दोनों ने सगाई कर ली है या यह महज एक अफवाह है इसका पता तो आधिकारिक पुष्टि के बाद ही लग पायेगा। गौरतलब है कि यह रिश्ता उस वक्त लोगों की नज़र में आया जब एक अवॉर्ड फंक्शन के दौरान विक्की कौशल ने इस बात को स्वीकार किया था कि कटरीना कैफ उनकी क्रश हैं। यही नहीं विक्की ने उस वक्त कटरीना से यह तक कह डाला था कि आप किसी विक्की कौशल जैसे लड़के को ढूंढ कर उससे शादी क्यों नहीं कर लेती।