किसी भी देश की संसद राष्ट्र का सबसे महत्वपूर्ण भाग होता है, क्योंकि यहीं देश के भविष्य पर चर्चा होती है। और यहीं से राष्ट्र की विकास कार्यों को बल मिलता है। यही वजह है कि भारत में संसद भवन को लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है। मगर ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में जो घटनाक्रम हुआ है उसने पूरी दुनिया को हैरान कर दिया है। दरअसल यहां की संसद में एक महिला सांसद की सीट पर मैस्टरबेशन की घटना सामने आई है। इसका एक वीडियो भी लीक हो रहा है, जिसके बाद पूरा बखेड़ा खड़ा हुआ। बताया जा रहा है कि इस वीडियो को किसी अनजान शख्स ने ज़ारी किया था।
It’s not a “sex act”. It’s an act of violence. Intended to humiliate & disrespect & make clear she doesn’t belong there. Its a territorial marking that unifies cultural bonds between men based on the exclusion of women (even MPs). It’s why staffer filmed himself & shared it. 1/3
— Alison Pennington (@ak_pennington) March 23, 2021
इस अनजान शख्स का दावा है कि संसद भवन जिसे लोकतंत्र का मंदिर कहा जाता है वहां जिस्म फरोशी का काम हो रहा है। और इसमें कई सरकारी कर्मचारी और कुछ सांसद भी शामिल है। मामले को तूल पकड़ता देख ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरीशन ने भी अपनी तरफ से एक बयान जारी किया है। उन्होंने इस लीक वीडियो पर बात करते हुए कहा कि मैं इस घटना से हैरान भी हूँ और निराश भी।
‘Women will need to see that the prime minister is serious about reforming a culture that is within his immediate control – the parliament of Australia – reforming it, permanently, without blame-shifting or performative both-sidesing’. https://t.co/PsbRire41s
— Peter Woodley (@PeterW3) March 23, 2021
सिर्फ इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलियाई पत्रकारों और न्यूज चैनलों की माने तो यहां के सरकारी कर्मचारियों और अधिकारियों ने फेसबुक पर अपना एक अलग ग्रुप भी बना रखा है। यह ग्रुप मैसेंजर पर बनाया गया है, और इसमें संसद भवन में कई गयी अश्लील हरकतें डाली जाती हैं। बता दें कि यही दावा उस अनजान शख्स ने भी किया था जिसने यह वीडियो अपलोड किया है।
Hang on.
The Prime Minister knows of an incident of sexual assault involving a woman at sky news – but we are asked to believe he didn’t know anything about an alleged rape in the office of one his ministers, only metres from his own office and which was known by his senior staff— 💚🌏 Sarah Hanson-Young (@sarahinthesen8) March 23, 2021
हालांकि यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई महिला सांसदों ने अपने साथ हुए कुकर्मों के बार में बताया था। इनमें से अधिकतर महिलाएं सत्तारूढ़ पार्टी से संबंध रखती थी, उन्होंने बताया कि उनके साथ उनके अनजान सहयोगियों ने कुकर्म किया। एक महिला ने कहा था कि उसके साथ चैंबर में कुकर्म किया गया था।