इस हथनी के मरने पर बिलख-बिलख कर रोया पूरा शहर
भारत में सिर्फ मंदिर ही नहीं बल्कि जानवरों में भी लोगों की असीम आस्था है। भारत में ऐसे कई मंदिर हैं जिनमें जानवरों को भी पूजा जाता है। प्रकृति और मनुष्य के बीच यह सुंदर रिश्ता सिर्फ सनातन धर्म में ही देखने को मिलता है। इसी से जुड़ी हुई एक दुखद खबर आई है पांडिचेरी के मनकुला विनयागर मंदिर से।