दिवंगत अभिनेता सुशांत का कल जन्मदिवस था, देश विदेश के उनके करोड़ों चाहने वालों ने उनके जन्मदिवस पर सोशल मीडिया पर बधाई संदेश दिए साथ ही उनके लिए इंसाफ की भी मांग की। वहीं सुशांत के जीवन में एक अहम रोल निभाने वाली अंकिता लोखंडे पर भी इस खास दिन सबकी नजर बनी हुई थी। गौरतलब है कि अंकिता और सुशांत की जोड़ी एक समय पर सबसे बेस्ट जोड़ियों में से एक थी दोनों लंबे समय तक एक दूसरे के साथ रहे थे। कहा जा रहा था कि दोनों जल्द शादी भी कर सकते थे। मगर फिर अचानक दोनों के रिश्ते में खटास आ गयी और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए।
View this post on Instagram
हालांकि माना जाता है कि यह अलगाव भी महज़ एक तरफा ही था क्योंकि अलग होने के बाद भी अंकिता पूरी तरह से SSR को अपने जीवन और ज़हन से निकाल नहीं पाई थी। सुशांत के अनायास इस दुनिया को छोड़ देने से अंकिता भी बेहद आहत हुई और अपने पूर्व प्रेमी को इंसाफ दिलाने के लिए एक्टिव हो गयी। कल उनके जन्मदिवस पर भी उन्होंने एक खास बधाई संदेश अपने पूर्व प्रेमी के लिए लिखा। अंकिता ने इस अवसर पर दिवंगत अभिनेता के दो पुराने वीडियो साझा करते हुए जन्मदिवस की बधाई दी और साथ ही यह भी लिखा कि तुम जहां कहीं भी होंगे मुझे यकीन है कि खुश होंगे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
अपने पूर्व प्रेमी को अचानक से खो देना अंकिता के लिए मुश्किल भरा रहा, यह एक ऐसा धक्का था जिसने उन्हें पूरी तरह से तोड़ दिया, हालांकि अब धीरे धीरे वे इस दर्द से उभरने लगी हैं। उन्होंने जीवन को अब नए ढंग से जीना पुनः शुरू कर दिया है। हम आज आपको अंकिता की वो फोटो दिखाने वाले हैं जो उन्होंने सुशांत के जाने के बाद अपने सोशल मीडिया अकाउंट ओर साझा की है जिसको देखने पर लगता है कि वो अब फिर से सामान्य जीवन में प्रवेश कर रही है। वैसे जीवन का नाम भी तो चलते जाना ही है, आना और जान ज़िन्दगी का एक खेल है। किसी के जाने से जीवन को निरर्थक बनाने से बेहतर जीवन में कुछ खुशनुमा करना है जिससे आपके और दूसरे लोगों की मुस्कुराहट बनी रहे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram