दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन से की है। एकता कपूर के सीरियल ‘किस देश में है मेरा दिल’ में सेकंड लीड निभाने के बाद सुशांत को पवित्र रिश्ता में लीड रोल ऑफर हुआ था। पवित्र रिश्ता ने सुशांत को टेलीविजन का सबसे मशहूर ऐक्टर बना दिया था।
सीरियल में अर्चना की मुख्य भूमिका निभाने वाली अंकिता लोखंडे और सुशांत की जोड़ी को टीवी पर बहुत पसंद किया जाता था। यहां तक की सुशांत की मौत के बाद पवित्र रिश्ता दोबारा टीवी पर दिखाया गया। अब अंकिता लोखंडे सुशांत को टीवी पर एक अवार्ड फंक्शन के दौरान ट्रिब्यूट देने वाली हैं। खबर है कि अंकिता लोखंडे जिस अवॉर्ड फंक्शन में सुशांत को ट्रिब्यूट देने वाली हैं वह अवॉर्ड फंक्शन उसी चैनल पर दिखाया जाएगा जिस चैनल ने सुशांत को पहचान दिलाई है।
वहीं हाल ही में एक डांस वीडियो शेयर कर भी उन्होंने सुशांत को याद किया है। देखिये पूरा वीडियो –
Award show में Sushant Singh Rajput को dance perform कर tribute देंगी Ankita Lokhande@anky1912#AnkitaLokhande #SushantSinghRajput pic.twitter.com/DKCM4bDmOa
— Filmy NEWJ (@FilmyNewj) November 30, 2020
अंकिता के लिए होगा इमोशनल मोमेंट
" When I met Ankita, I started believing in destiny" – Sushant 🥺💖 @itsSSR @anky1912 pic.twitter.com/HHpL0HIH9c
— SUSH 💫 (@Photon_21) November 17, 2020
अंकिता और सुशांत की जोड़ी ने टीवी पर सालों तक राज किया है। अब अंकिता अवॉर्ड फंक्शन में सुशांत को ट्रिब्यूट देने जा रही हैं। अंकिता सुशांत के सभी पुराने मोमेंट्स को स्टेज पर ताजा करने वाली हैं। हालांकि अभी अंकिता की परफॉर्मेंस के बारे में ज्यादा डिटेल्स सामने नहीं आई है। लेकिन अंकिता के लिए सुशांत को ट्रिब्यूट देना बहुत इमोशनल मोमेंट होगा। सुशांत की मौत से अंकिता को भी गहरा सदमा पहुंचा है। अपने एक्स बॉयफ्रेंड की मौत के बाद उसे इस तरह से ट्रिब्यूट देना उनके लिए बिल्कुल भी आसान नहीं होगा।
सेट पर हुई थी पहली मुलाकात
सुशांत सिंह राजपूत और अंकिता की पहली मुलाकात सीरियल पवित्र रिश्ता के सेट पर ही हुई थी। शुरुआती दौर में दोनों एक दूसरे से बात करना भी पसंद नहीं करते थे। लेकिन धीरे-धीरे दोनों में दोस्ती हुई और वही दोस्ती प्यार में बदल गई। अंकिता और सुशांत 6 साल तक रिलेशनशिप में रहे हैं। दोनों लिव इन रिलेशनशिप में भी थे।
When I first met Sushant as Manav. Pavitra Rishta ho gaya. Enjoyed their pair in real life as well. now, this pic is coming in mind for this post. Even they broke up, there is always dif beauty in their relationship. The way Ankita stand for him..👍#JusticeForSushantSinghRajput https://t.co/Gb5x3wb7Bv pic.twitter.com/VsFGKrFazx
— Jafrin_Zindagi Gulzar HeY (@nearsky68) November 12, 2020
लेकिन साल 2016 में सुशांत अंकिता से अलग हो गए और वह फ्लैट छोड़कर आ गए जहां पर वह अंकिता के साथ रहते थे। बता दे कि अंकिता ने अपने घर के बाहर से सुशांत के नाम की नेम प्लेट आज तक नहीं हटाई है। अंकिता ने सुशांत के जाने के बाद उनके परिवार का पूरा साथ दिया है। वह शुरुआत से ही सुशांत के लिए न्याय की मांग करते हुए नजर आई हैं।
विक्की जैन के साथ होने पर फैंस उठा रहे हैं सवाल
बताया जाता है कि सुशांत से ब्रेकअप के बाद अंकिता पूरी तरह टूट गई थी। अंकिता 2 साल तक किसी भी टीवी सीरियल या फिल्म में नजर भी नहीं आई। जिसके बाद पिछले कुछ समय से अंकिता विक्की जैन के साथ रिलेशनशिप में है।
Shame on clowns claiming to be Sushant Singh Rajput’s fans and trolling Ankita Lokhande for living in the moment. For fcuk’s sake, she like everyone else, has every right to move on with her life.
If Sushant was alive, he would never subject anyone to such toxicity.
— Sonam Mahajan (@AsYouNotWish) November 17, 2020
अंकिता ने पिछले दिनों विक्की जैन के साथ तस्वीरें शेयर की है। तस्वीरों में अंकिता विक्की के साथ बहुत खुश नजर आ रही है। लेकिन इस बात से सुशांत सिंह राजपूत के फैंस नाराज हो गए हैं। फैंस का कहना है कि अंकिता सुशांत को भूल गई है यही वजह है कि अब वह उनके लिए न्याय की मांग नहीं कर रही।