टीवी की दुनिया में जब भी एक परफेक्ट कपल की बात होती है, उसमें सबसे पहले नाम आता है, अर्चना और मानव का। यह किरदार थे पवित्र रिश्ता नाम के धारावाहिक के, जिसे निभाया था अंकिता लोखड़ें और सुशांत सिंह राजपूत ने। ना सिर्फ रील लाइफ में बल्कि रियल लाइफ में भी यह कपल एक दूसरे पर जान छिड़कते थे, बताया जाता है कि यह छः सालों तक एक दूसरे से रिश्ते में बंधे हुए थे। एक दौर वो भी था जब इन दोनों की शादी की अटकलें आये दिन सुर्खियां बटौरती थी। इन दिनों सोशल मीडिया पर पवित्र रिश्ता के सेट का एक पुराना वीडियो वायरल हो रहा है। यह वीडियो तब का है जब सुशांत आखरी बार पवित्र रिश्ता के सेट पर आए थे, अंकिता ने उस दौरान उन्हें देखते ही गले से लगा लिया था।
सुशान्त सिंह की इसी तस्वीर के साथ अंकिता की बातों का ऑडियो हुआ है जो उन्होंने अभी हाल ही में एक टीवी इंटरव्यू के दौरान की थी। जब उनसे पूछा गया कि वो सुशान्त को आखरी बार क्या संदेश देना चाहती हैं, इस पर वो भावुकता के साथ कहती है कि – “मैं बस इतना ही कहूंगी सुशांत को कि बहुत लोग है प्यार करने के लिए.. तुम्हारे लिए पूरा देश खड़ा है। तुम्हें सिर्फ एक हाथ बढ़ाना है, और वापस अपने पास बुलाना है और वो आ जाए।”
सुशान्त सिंह राजपूत और अंकिता के इस वीडियो को सुशान्त के एक फैन पेज ने अपने इंस्टाग्राम पर अपलोड किया है। जो कि सुशान्त के चाहने वालों के बीच काफी लोकप्रिय हो रहा है। लोग इस पर कॉमेंट कर रहे हैं शेयर कर सुशान्त के प्रति अपने प्यार को ज़ाहिर कर रहे हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले अंकिता ने भी एक वीडियो शेयर किया था जिसमें उन्होंने सुशान्त के लिए एक खूबसूरत कविता लिखी थी। यह वीडियो भी सोशल मीडिया ओर काफी पसंद किया गया था।